Late Virendra Pratap Singh Smarak Janta P. G. College as one of the best education institute in Sultanpur District. Late Virendra Pratap Singh Smarak Janta P. G. College as one of the best education institute in Sultanpur District.
Contact Us
Late Virendra Pratap Singh Smarak Janta P. G. College,
Kundabhairopur Sultanpur(U.P)



+91-9838525415
+91-9919445230
Facilities
1- पुस्तकालय:
  महाविद्यालय में 50,000 से अधिक विषयक-पुस्तके है, इसके अलावा पुस्तकालय में पत्रिकाए जैसे विज्ञान प्रगति, मैथमेटिक्स टुडे, फिजिक्स टुडे, केमिस्ट्री टुडे और दैनिक समाचार पत्र भी उपलब्ध है। पुस्तकालय के माध्यम से प्रत्येक छात्र/छात्राओं को प्रवेश के बाद अपना कार्ड दिखाकर पुस्तक प्राप्त कर सकते है।
2- प्रयोगशाला:
  महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान एंव वनस्पति विज्ञान एवं कला संकाय में गृह विज्ञान, भूगोल की प्रयोगशालायें समस्त उपकरणों से पूर्णतया सुसज्जित है।
3- कम्प्यूटर:
  महाविद्यालय के कम्प्यूटर डिपार्टमेंट में सभी छात्र/छात्राओ को सुयोग्य शिक्षको द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा दी जाती है। महाविद्यालय में हाई-स्पीड इन्टरनेट सुबिधा भी उपलब्ध है, एवं समय-2 पर छात्र/छात्राओं को कॉलेज सम्बन्धी सूचना SMS मैसेज दे द्वारा दी जाती है।
4- क्रीड़ा परिषद्:
  महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् को ओर से विभिन्न खेलों एथलीट, हाकी, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कबड्डी आदि की सुबिधा प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र से किसी न किसी खेल में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। उन छात्र/छात्राओं को जिन्होंने पूर्व संस्था के खेल-कूद में भाग लेकर विशिष्टता प्राप्त की है, किसी खेल या खेल के प्रथम एकादश की सदस्यता अर्जित की है, महाविद्यालय में प्रवेश की कठिनाई अनुभव होने पर अपने सभी अभिलेखों के साथ क्रीड़ा अधीक्षक से सम्पर्क करना चाहिए। खेल की समुचित व्यवस्था भी महाविद्यालय की तरफ से प्रतिवर्ष की जाती है।
6- राष्ट्रीय सेवा योजना:
  राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त क्रियाकलापों को निर्धारित करने के लिए प्राचार्य द्वारा एक सलाहकार समिति का गठन किया जाता है। प्राचार्य समिति के अध्यक्ष एंव कार्यक्रम अधिकारी इसके सचिव होते है। इच्छुक छात्र/छात्राएँ कार्यक्रमाधिकारी से सम्पर्क करे।

120 घंटे प्रथम वर्ष में 120 घंटे द्रितीय वर्ष में तथा सप्तदिवसीय विशेष शिविर में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को दो वर्ष की अविछिन्न सदस्यता अवधि पूरी करने पर प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना में 'फर्स्ट कम फर्स्ट' के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित संख्यानुसार छात्र/छात्राओ का चयन सलाहकार समिति द्वारा किया जाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की 3 इकाई संचालित है
7- सांस्कृतिक कार्यक्रम:
  15 अगस्त, 26 जनवरी एवं 2 अक्टूबर के अतिरिक्त महाविद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है।
8- यातायात सुविधा:
  महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए सभी दिशाओं में कॉलेज बस की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
8- छात्रवृत्ति:
  महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था की गयी है। जैसे-(1) अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, सामान्य जाति एवं अल्पसंख्यक हेतु छात्रवृत्ति (2)- इंस्पायर छात्रवृत्ति की भी सुविधा उपलब्ध